ChhattisgarhRegion

कुनकुरी में नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण को मिली 359 करोड़ की स्वीकृति

Share


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेशवासियों के लिए एक और खुशखबरी आई है। जिला जशपुर के कुनकुरी में स्थापित होने वाले नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 359 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है।
राज्य शासन द्वारा इस महाविद्यालय के संचालन हेतु 60 पदों की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है। अब भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो जाने से कार्यवाही में तेजी आएगी। इससे स्थानीय नागरिकों सहित आसपास के जिलों को बेहतर एवं सुलभ चिकित्सा सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही, इस परियोजना के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत होने पर वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह निर्णय क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान करेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button