ChhattisgarhRegion

आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले में बेहतर परिणाम लाने कलेक्टर ने शिक्षकों दिए निर्देश

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में जिले में बेहतर परिणाम लाने के लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को पेण्ड्रा विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल भाड़ी, शासकीय हाई स्कूल कुदरी एवं शासकीय हाई स्कूल कुड़कई का निरीक्षण किया और प्रत्येक स्कूलों में शिक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन करें और मार्गदर्शन दें, समय पर पाठ्यक्रम पूरी कराएं, अतिरिक्त क्लास लें, ब्लूप्रिंट के अनुसार परीक्षा की तैयारी कराएं। कलेक्टर ने पिछले बोर्ड परीक्षा में जिले में संतोषप्रद परिणाम नहीं आने पर निराशा और नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अगली बोर्ड परीक्षा में परिणाम नहीं सुधरने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, नियमित अभ्यास कराने, होमवर्क देने तथा बच्चों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर शिक्षा का महत्व बताने और पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे एवं एसडीएम पेण्ड्रारोड श्री विक्रांत अंचल भी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button