Chhattisgarh
धान खरीदी पर सियासत: डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर हमला

छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने वाली है, लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही विपक्ष और सरकार के बीच सियासत तेज हो गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के दावों को खारिज करते हुए जमकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ठगने और लूटने वाली पार्टी कांग्रेस है, हमारी सरकार किसान हितैषी है और सभी वादों को पूरा कर रही है। धान खरीदी निर्धारित तिथि पर सुचारू रूप से शुरू होगी, किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने बोनस देने का वादा किया था, लेकिन उसे 5 साल तक निभाया नहीं, किस्तों में पैसा दिया और चौथी किस्त में कटौती कर पैसा खा गई। कांग्रेस पार्टी को न संविधान पर भरोसा है, न संवैधानिक संस्थाओं पर, उनका भरोसा सिर्फ एक परिवार और उसके आदेशों पर है।







