Madhya Pradesh

ट्रक नदी में गिरा: ड्राइवर और कंडक्टर का नहीं मिला सुराग

Share

मध्य प्रदेश के मंडला में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर लापता है, और रेस्क्यू टीम उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही है। ट्रक में चावल लदा हुआ था, जो जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ओर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मंडला पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो सका। सुबह होते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण अभी तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस टीम का कहना है कि जब तक वाहन बाहर नहीं निकलता, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button