प्रार्थना सभा में धर्मांतरण: हिंदू संगठनों का हंगामा

बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर फिर से हंगामा मचा है। हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहे धर्मांतरण के खेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर प्रार्थना सभा आयोजित करने वाले एसईसीएल कर्मचारी राजेंद्र खरे को हिरासत में ले लिया है। हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि सरकंडा क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी के एक घर में प्रार्थना सभा के आड़ में लोगों को कनवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि राजेंद्र खरे के मकान में प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसमें हिंदू समाज के लोग मौजूद थे। आरोप है कि सभा में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भ्रामक जानकारी देते हुए मौजूद लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा का विरोध करते हुए मकान के बाहर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर एसईसीएल कर्मचारी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे बिलासपुर में बिल्कुल भी धर्मांतरण के खेल को बर्दाश्त नहीं करेंगे।







