Chhattisgarh

साइकिलिस्टों ने हासिल किया सुपर रैंडोन्यूर्स का खिताब

Share

रायपुर के दो साइकिलिस्ट, सीए दल्लू जैन और जगन मोहन रेड्डी ने 600 किलोमीटर की साइक्लिंग पूरी कर सुपर रैंडोन्यूर्स का खिताब हासिल किया है। उन्होंने 8 नवंबर को आयोजित “बीआरएम 600” राइड में 39 घंटे में यात्रा पूरी की, जो अधिकतम समय सीमा 40 घंटे से कम है। इस साहसिक राइड का मार्ग रायपुर-सोहेला-रायपुर (400 किमी) और रायपुर-राजनांदगांव-रायपुर (200 किमी) तक फैला था। रातभर घने जंगलों, ठंडी हवाओं और अंधेरी सड़कों से गुजरते हुए दोनों साइकिल सवारों ने गजब का धैर्य और जज्बा दिखाया। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के सैकड़ों साइक्लिस्टों और परिजनों ने उनका स्वागत किया। आयोजकों ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत संकल्प का उदाहरण है, बल्कि प्रदेश में एंड्योरेंस साइक्लिंग संस्कृति को भी नई ऊर्जा देगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button