केदार गुप्ता स्वदेशी मेला रायपुर के संयोजक बने

रायपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी r स्वदेशी मेला रायपुर 2025-26 का आयोजन 18 से 25 दिसंबर को साईंस काॅलेज मैदान, में संपन्न होगा। इस वर्ष स्वदेशी मेला रायपुर के मेला _संयोजक केदार गुप्ता (अध्यक्ष–एपेक्स बैंक) सह संयोजक जसप्रीत सिंह सलूजा (कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष –छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) एवं मनीषा सिंह (समाज सेवी) एवं स्वागत समिति सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा ,मेला महिला प्रमुख श्रीमती आरती दुबे ,सह महिला प्रमुख श्रीमती सीमा शर्मा_ को बनाया गया है।
प्रदेश में संपन्न होने वाले प्रतिष्ठित स्वदेशी मेले का लोग वर्षभर इंतजार करते है जिसमें विविध स्वदेशी वस्तुओं के स्टाल लगते है। सुई से लेकर बड़े मशीनरी स्तर की सभी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती है। जिसमें छत्तीसगढ़ गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उड़ीसा, आंध्रा व अन्य राज्यों की प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्यों के प्रसिद्ध खान–पान के स्टाल लगाए जाते है। लोकनृत्य लोक संस्कृति छत्तीसगढ़ के पारम्परिक कला को मंच पर कलाकार प्रतिदिन प्रस्तुत करते है। स्वदेशी का भाव लिए स्वदेशी को बढ़ावा देने 350 से अधिक विविध स्टाल मेले में सम्मिलित हो रहे। प्रतिदिन समसामयिक विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन भी इस दौरान किया जाएगा। जिसमें विषय विशेषज्ञ संबंधित विषय पर चर्चा के दौरान उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, समाज सेवी उमेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, प्रवीण मैशेरी प्रांत मेला प्रमुख अमर बंसल, प्रांत सह संयोजक श्रीमती शीला शर्मा एवं श्रीमती इंदिरा जैन, विवेक बर्धन,सुधीर फौजदार, प्रवीण देवड़ा,विनय शर्मा, बिहारी होतवानी, अश्विन प्रभाकर,दिग्विजय भाकरे श्रीमती सुचित्रा बर्धन, श्रीमती निधि झा, श्रीमती शकुंतला श्रीवास, श्रीमती अर्चना भाकरे , श्रीमती उमा शुक्ला, रेहाना खान, श्रीमती सुनीता चंसोरिया, श्रीमती सुनीता पाठक, श्रीमती निशा संमदुलकर, श्रीमती अर्चना वोरा,डॉक्टर इला गुप्ता,श्रीमती सीमा कटंककार श्रीमती खुशबू शर्मा ,श्रीमती लक्ष्मी जीलहरे ,श्रीमती सविता मौर्या अंजलि देशपांडे, राजमोहन बाग, राहुल देव पंत,बलदेव देवांगन,नामित साहू,चिराग यादव स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित थे।







