ChhattisgarhCrimeRegion

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे श्रम मंत्री, दो पुलिस कर्मी व स्कार्पियों चालक हुआ घायल

Share


कोरबा। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले का सोमवार को नेशनल हाईवे-130 पर बड़ा हादसा हो गया। धुईचुआ गांव के पास अचानक तीन बाइक सवार युवक काफिले के सामने आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में आगे चल रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के वक्त मंत्री का काफिला कोरबा से रायपुर जा रहा था। सामने बाइक सवारों को देखकर स्कॉर्पियो चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे वाहन पलट गया। मंत्री देवांगन जिस गाड़ी में सवार थे, उसका चालक सतर्क रहा और समय रहते वाहन नियंत्रित कर लिया, जिससे मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित बच गए। काफिले के बाकी वाहन भी तुरंत रुक गए।
इस हादसे में एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की और स्कॉर्पियो चालक को चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद पाली थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहीं, हादसे के बाद तीनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हादसा पूरी तरह आकस्मिक था। बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में वाहन पलटा, जिससे तीन लोग घायल हुए हैं ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button