Chhattisgarh
बालोद के दिव्यांग राजेन्द्र देशमुख का भारतीय टीम में चयन

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के बूढ़ानपुर गांव के दिव्यांग क्रिकेटर राजेन्द्र देशमुख ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्हें भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है, और वह 13 नवंबर से श्रीलंका में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलेंगे। राजेन्द्र एक हाथ से दिव्यांग हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें कभी पीछे नहीं हटने दिया। चेन्नई में कैंप और अभ्यास के बाद टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी, जहां 17 नवंबर तक सीरीज चलेगी। राजेन्द्र ने परिवार का हमेशा साथ मिलने और समर्थन मिलने का आभार व्यक्त किया। बालोद कलेक्टर ने भी उनके चयन पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।







