ChhattisgarhMadhya Pradesh
सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दी सौगात, नक्सलियों को भी दी चेतावनी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने एक दिवसीय दौरे पर सिवनी पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास कार्यों की सौगातें दी। सीएम ने लाड़ली बहनों के खातों में 1857 करोड़ की 30वीं किस्त का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किया। अब लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपए की राशि मिलेगी। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार धान और गेहूं की एमएसपी बढ़ा रही है और खरीदी जारी रहेगी। नक्सलियों को लेकर उन्होंने कड़ा संदेश दिया कि जो आत्मसमर्पण नीति नहीं अपनाएंगे, उनके लिए लाल सलाम अब अंतिम सलाम होगा।







