Chhattisgarh

हाथियों का आतंक, महिला की दर्दनाक मौत

Share

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड़ गांव में हाथियों के 27 सदस्यीय दल का आतंक देखा जा रहा है। इसी दल से बिछड़कर एक जंगली हाथी रिहायशी इलाके में पहुंचा और देरोठिया बाई (57 वर्ष) पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हाथी के हमले में उनकी पोती आरवी पन्ना भी घायल हुई, जिसके पैर में चोट आई और उसे उपचार के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतका के परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की। डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आसपास के गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button