पुरंदर का कांग्रेस पर हमला, जाने क्या कहा
रायपुर। महतारी वंदन योजना में ई-केवायसी अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना कांग्रेस का जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन सरकार जब अच्छा काम करती है तो आपत्ति जताना उनका काम नहीं बनता। पुरंदर मिश्रा ने कहा कि केवायसी केवल एक प्रक्रिया है, और अगर कांग्रेस को आपत्ति है तो उन्हें छोटी-छोटी बातों पर बड़बड़ाना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो सालों में महतारी वंदन योजना की पूरी राशि लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही है और यह सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है।
विधायक ने प्रदेश में धान खरीदी शुरू होने से पहले प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा किसान हितैषी सरकार है और तय तारीख पर खरीदी पूरी की जाएगी। इसके अलावा, नक्सल विरोधी अभियान को लेकर पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 8 साल की कांग्रेस सरकार नक्सलियों का आत्मसमर्पण नहीं करवा पाई, जबकि वर्तमान सरकार ने नक्सलियों के परिवारों के पुनर्वास में बेहतर जीवन की उम्मीद दी है। उन्होंने कहा कि जहां अपराध हुए, वहां कांग्रेस की भी कहीं न कहीं संलिप्तता रही है, और केंद्र एवं राज्य सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ने नहीं देगी।







