Madhya Pradesh
इंदौर में जिम ट्रेनर की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की पिटाई, जाने क्या है मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर में भंवरकुआं इलाके में एक विवादित घटना सामने आई, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिम ट्रेनर शादाब मंसूरी की जमकर पिटाई कर दी। बताया गया है कि वह किसी हिंदू युवती के साथ घूम रहा था, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पलसीकर चौराहे के पास पकड़ लिया और मारपीट की। युवती ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शादाब को भंवरकुआं थाने ले गई। हालांकि युवती ने कोई शिकायत नहीं की, फिर भी पुलिस ने मंगलवार को शादाब पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।







