Chhattisgarh

रेल हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत

Share

बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे में घायल हुई डीपी विप्र कॉलेज की बीएससी गणित की छात्रा महविश परवीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था। इस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, महविश अपने चचेरे भाई की शादी में भाग लेने जांजगीर गई हुई थी। 4 नवंबर को वह कोरबा-बिलासपुर मेमू ट्रेन से बिलासपुर लौट रही थी, जब लालखदान के पास ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। महिला कोच में सवार महविश पर भीषण चोटें आईं, उसके दोनों पैर लोहे के एंगल के नीचे दब गए और मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए। इसके अलावा कॉलर बोन और पसलियों की चार हड्डियां भी टूट गई थीं। हादसे के तुरंत बाद उसे सिम्स अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने अपोलो अस्पताल रेफर किया। एक सप्ताह से डॉक्टर लगातार उसका इलाज कर रहे थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button