Madhya Pradesh
ओंकारेश्वर: ममलेश्वर लोक परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध

ओंकारेश्वर तीर्थनगरी, जो मां नर्मदा के तट पर बसी अपनी भक्ति और संत-परंपरा के लिए जानी जाती है, इन दिनों 120 करोड़ की “ममलेश्वर लोक” परियोजना को लेकर सुर्खियों में है। ब्रह्मपुरी बस्ती के सैकड़ों परिवारों का कहना है कि अगर यह योजना मौजूदा रूप में लागू हुई तो उनकी घरें, दुकानें, आश्रम और धर्मशालाएं उजड़ जाएंगी। संत समाज और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से परियोजना का स्थान बदलने की मांग की है और आश्वासन मिला है कि किसी का अहित नहीं होगा। बढ़ते विरोध और वार्ता के बाद प्रशासन ने सर्वे कार्य फिलहाल रोक दिया है। संतों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह केवल जमीन का नहीं, बल्कि तीर्थ की आत्मा का सवाल है और ब्रह्मपुरी की बस्तियों और पुरातन आश्रमों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी।







