Madhya Pradesh
ग्वालियर में ऑटो ने महिला को टक्कर मारी, मौके पर मौत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। कंपू थाना क्षेत्र के अशोक ट्रैवल्स ऑफिस के पास रोड क्रॉस कर रही महिला शशि गुप्ता (48) को एक ऑटो चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक महिला अपने परिवार के साथ इंदौर जाने के लिए बस में बैठने जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।







