Madhya Pradesh
दिल्ली धमाके मामले में महू से जुड़ा जवाद सिद्दीकी का नाम

दिल्ली धमाके मामले में अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का महू से पुराना संबंध सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जवाद सिद्दीकी मूल रूप से महू के निवासी थे, लेकिन करीब 25 साल पहले परिवार सहित वहां से चले गए थे। इसके अलावा, उनके भाई पर महू में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। दिल्ली धमाके के संदर्भ में जवाद का नाम आने के बाद महू पुलिस ने उसके पुराने रिकॉर्ड और पारिवारिक-व्यावसायिक संबंधों की पड़ताल शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसका महू में कोई पुराना नेटवर्क या संपर्क इस मामले से जुड़ा तो नहीं है।







