Chhattisgarh

स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए 22 अफसर नियुक्त

Share

स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने नई कार्ययोजना तैयार की है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर के 22 अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी अपने-अपने जिलों में जाकर अधिकारियों की बैठक लेंगे, स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे और वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे। निरीक्षण प्रतिवेदन उन्हें 20 नवंबर तक लोक शिक्षण संचालनालय में प्रस्तुत करना होगा। कार्ययोजना के अनुसार 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक माह यूनिट टेस्ट आयोजित किए जाएंगे और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को ब्लूप्रिंट से अवगत कराया जाएगा। कमजोर छात्रों के लिए शिक्षकों को मेंटर बनाकर उन्हें विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, हैंडराइटिंग तथा होमवर्क पर भी जोर दिया गया है। छमाही परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दूसरे स्कूलों में तथा वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन दूसरे विकासखंडों में किया जाएगा ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षा विभाग की योजनाओं का प्रभाव फील्ड स्तर पर दिखाई दे और राज्य के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सुधार हो।

You said:
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button