एम्बुलेंस व स्कूटी में भिड़ंत, बच्ची की मौत, तीन घायल

जगदलपुर। गीदम रोड़ में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस व स्कूटी में भिड़ंत हो गई, इस घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेकॉज लाया गया है।
परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गीदम रोड़ निवासी नेहा सिंह अपनी बेटी जान्हवी 6 वर्ष, विकास 26 वर्ष, नीतू 22 वर्ष, 1 वर्ष का बच्चा सभी को लेकर घर से विद्या ज्योति स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही एम्बुलेंस से टक्कर हो गई, इस हादसे में जान्हवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वहीं परपा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा कि कोंडागांव निवासी एक परिवार दर्शन करने के लिए पूरी गए हुए थे, वही वापस लौटने के दौरान कोटपाड़ के पास बन रहे नए सड़क में कार का पहिया स्लिप हो गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा पहुंचा, घायलों को बेहतर उपचार के लिए कोटपाड़ के अस्पताल ले जाया गया। आज मंगलवार को उसमें से एक घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकॉज रेफर किया गया, एम्बुलेंस चालक जैसे ही मरीज को लेकर गीदम रोड़ पहुंचा इसी एम्बुलेंस से स्कूटी की टक्कर हो गई, इस घटना में एक बच्ची जान्हवी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए।







