ChhattisgarhCrime

“रायपुर साइबर पुलिस ने दो बड़े ठगों को गिरफ्तार किया”

Share

रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत दो अलग-अलग बड़े ठगी मामलों में सफलता हासिल की है। पहले मामले में, एसबीआई बैंक रामसागरपारा शाखा के प्रबंधक आशुतोष कुमार को फिक्स्ड डिपॉजिट का झांसा देकर लगभग 18 लाख रुपये की ठगी की गई थी। तकनीकी जांच के दौरान मुख्य आरोपी सरफराज अंसारी (20 वर्ष, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश) की पहचान हुई और पुणे से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए और पीड़ित को पूरी राशि वापस कराई गई। दूसरे मामले में, देवेश साहू से ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। जांच के दौरान टेलीग्राम और बैंक खातों की जानकारी का विश्लेषण कर आरोपी मयूर जोशी (29 वर्ष, उल्हासनगर, महाराष्ट्र) की पहचान हुई और मुंबई से उसे गिरफ्तार किया गया। मयूर ने शुरुआत में छोटी रकम देकर भरोसा दिलाया और बाद में बड़ी रकम लेकर भुगतान नहीं किया। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर थाना ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button