ChhattisgarhRegion

300 छात्राओं ने कराया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना चेक-अप

Share


रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बेटर भारत एवं माँ फाउंडेशन तथा आशा देवी रेखचंद दुनिया चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज निशुल्क “मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प” का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की लगभग 300 छात्राओं एवं स्टाफ ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना चेक-अप कराया। छात्राओं ने इसे एक सार्थक एवं उपयोगी पहल बताया, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आत्म-संवेदनशीलता का अनुभव हुआ।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता के महत्व को समझाना था। शिविर में स्त्री रोग – आई.एल.एस. हॉस्पिटल, नेत्र परीक्षण – ए.एस.जी. हॉस्पिटल, डेंटल चेकअप – डॉ. के. डी. जी., मेंटल हेल्थ अवेयरनेस एवं काउंसलिंग – डॉ. आलोक शर्मा सिकल सेल जांच एवं परामर्श – बी.ए.एम. हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ. रात्रि लहरी की टीम, डॉ देवश्री वर्मा, अंशिका दुबे, सरिता वर्मा, द्वारा किया गया तथा सभी डॉक्टरों एवं ट्रस्ट के सदस्यों को महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button