Chhattisgarh
गृहमंत्री ने दिल्ली ब्लास्ट पर राजनीति न करने की अपील की

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर गृहमंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश में पहले भी कई हमले हो चुके हैं—पुरी, पुलवामा—और उस समय भी जवाब दिया गया। दिल्ली में हालिया विस्फोट की घटना के तुरंत बाद राजनीति करना अनुचित है। उन्होंने सभी से अपील की कि जांच और पूछताछ में सहयोग करें और पुलिस का साथ दें।
विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि यह आतंकी घटना है या नहीं, लेकिन यदि साबित होती है तो दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने चुनाव के समय घटनाओं को जोड़ने वाले आरोपों को खारिज किया और कहा कि चुनाव कहीं भी हो, घटनाएं समय पर नहीं तय होती। साथ ही उन्होंने अमित बघेल के खिलाफ दर्ज एफआईआर और जांच की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।





