ChhattisgarhNationalRegion

लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट में छग का एक बार भी हुआ क्षतिग्रस्त

Share

नई दिल्ली-रायपुर। देश की राजधानी नई दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार बम विस्फोट में छत्तीसगढ़ की एक कार मारुति फ्रांग्स सीजी 04 पीवाय 6021 को स्पॉट किया गया है। कार को भारी नुकसान पहुंचा है। आशंका जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों के भी हादसे के चलते चोट लगी हो सकती है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई खबर नहीं है।
आरटीओ की वेबसाइट के अनुसार इस कार का रजिस्ट्रेशन रायपुर स्थित स्काई ऑटोमोबाइल से हुआ था और मालिक बालोद के सिरी गांव के प्रशांत बघेल बताया गया है। परिवहन विभाग और कंपनी रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर रायपुर निवासी अभिषेक साहू का दर्ज है। गाड़ी प्रशांत बघेल के छोटे भाई दिल्ली में सेल्फ ड्राइव में है। यह कार अक्टूबर में ही दिल्ली की ओर जाना बताया गया। इस दौरान कार पर तीन चालान रसीदें भी कट चुकी हैं। जिनमे 19 अक्टूबर को वृंदावन और 22 अक्टूबर को नागचला में ओवरस्पीड के लिए 15-1500 रूपए और एक काली फिल्म के लिए 6000 रूपए का चालान शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button