हाईकोर्ट अधिवक्ता राहुल अग्रवाल की संदिग्ध मौत पर एसआईटी जांच की मांग

हाईकोर्ट अधिवक्ता राहुल अग्रवाल की संदिग्ध मौत के मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या बताया था, लेकिन वकील के परिवार ने इस निष्कर्ष पर आपत्ति जताई है। भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल पिछले सात वर्षों से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। तीन दिन पहले उनकी लाश रामसेतु पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। परिवार ने उनके देर रात तक घर न लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्थानीय युवकों ने पुल के नीचे उनकी लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग के साथ गया। कलेक्टर ने एसएसपी से चर्चा कर उचित जांच का आश्वासन दिया है। परिवार और वकील समुदाय अब मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की उम्मीद कर रहे हैं।






