Chhattisgarh

ज्वेलरी चोरी मामला: पुलिस कस्टडी में मौत, परिवार ने उठाए सवाल

Share

बलरामपुर। ज्वेलरी दुकान चोरी के मामले में पुलिस कस्टडी में उमेश सिंह की मौत ने विवाद खड़ा कर दिया है। बीते दिनों बलरामपुर पुलिस ने 9 आरोपियों को जशपुर जिले से गिरफ्तार किया था, जिनमें से उमेश सिंह की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है और प्रशासन से मुआवजे की मांग के साथ एफआईआर दर्ज करने की अपील की है।

सूत्रों के अनुसार, मृतक उमेश सिंह और उनके परिवार के कई सदस्य बादी गैंग से जुड़े हैं, जो चोरी और डकैती जैसी घटनाओं को बड़े शातिराना तरीके से अंजाम देते हैं। उमेश सिंह की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से बड़ी रकम भी बरामद हुई थी। गिरफ्तारी के बाद जिला मुख्यालय लाते समय उसकी तबीयत बिगड़ी और जिला चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई।

पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और शव लेने से मना कर दिया। प्रशासन ने मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस आदतन आरोपी के परिवार की मांग पर मुआवजा देगा या जांच के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button