Chhattisgarh

व्यापार में सफलता और समाजसेवा का प्रतीक

Share

रायपुर के सफल उद्यमी और समाजसेवी महेंद्र धाड़ीवाल ने अपने जीवन में यह सिद्ध किया है कि ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भावना से न केवल व्यवसाय में उन्नति की जा सकती है, बल्कि समाज के विकास में भी योगदान दिया जा सकता है। 13 वर्ष की उम्र में व्यवसाय की शुरुआत करने वाले धाड़ीवाल ने महालक्ष्मी क्लॉथ मार्केट की स्थापना कर रायपुर के कपड़ा व्यापार को संगठित किया। 1988 में व्यावसायिक सहकारी बैंक और 1995 में मॉडर्न मेडिकल इंस्टीट्यूट की नींव रखकर उन्होंने वित्तीय और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

2018 में स्थापित ‘जैनम मानस भवन’ के माध्यम से उन्होंने सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए स्थान उपलब्ध कराया, जिसे कोविड-19 महामारी में अस्थायी अस्पताल के रूप में भी इस्तेमाल किया गया। महेंद्र धाड़ीवाल का जीवन दर्शन है — “व्यवसाय सेवा का माध्यम बने।” उनका यह दृष्टिकोण उन्हें न केवल एक सफल व्यापारी बल्कि प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत समाजसेवी नेता बनाता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button