Chhattisgarh

पेंड्रा में ऑटो हादसा: छात्राएं घायल

Share

पेंड्रा थाना क्षेत्र के अड़भार मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ऑटो पलटने से 6-7 स्कूली छात्राएं घायल हो गईं। छात्राएं खेलकूद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रही थीं, तभी ऑटो अचानक सड़क पर मवेशी से टकरा गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो छात्राओं की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायल छात्राओं का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने खेल आयोजन प्रबंधन की लापरवाही पर चिंता जताई है, क्योंकि छात्राओं को ऑटो में भर-भर कर भेजा जा रहा था और उनके सुरक्षित आवागमन के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button