Chhattisgarh

अखिलेश यादव का भाजपा पर जमकर हमला

Share

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायपुर में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विपक्ष की वोट बैंक राजनीति के कारण घुसपैठिया कॉरिडोर बनाने का आरोप नासमझी है। अखिलेश ने सवाल उठाया कि 11 साल से दिल्ली में किसकी सरकार है और यदि घुसपैठिये आ रहे हैं तो उनके पास सूची होगी। उन्होंने जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यादव समाज और पीडीए समुदाय के लोग अक्सर किसी भी पद पर होने के बावजूद अपमानित होते हैं। इसके अलावा उन्होंने डबल इंजन वाली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बुनियादी सुविधाओं और गरीबों के लिए ठोस कदम जरूरी हैं, क्योंकि बुलेट से इलाज नहीं हो सकता। अखिलेश ने अयोध्या में भाजपा की नीतियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि गरीबों और किसानों की जमीन लेने के कारण भाजपा वहां जनता का दिल नहीं जीत पाई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button