Madhya Pradesh
शहडोल में गरीबों के राशन की चोरी

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने शासकीय राशन दुकान का ताला तोड़कर गरीबों के लिए रखा गेहूं और चावल पार कर दिया। चोरी हुई कुल अनाज की मात्रा लगभग 100 क्विंटल बताई जा रही है, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। दुकान के सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह जब वह पहुंचे तो ताला टूटा मिला और अंदर रखा अनाज गायब था। यह राशन गरीबों में वितरण के लिए रखा गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में सुराग तलाशने में जुट गई है। ग्रामीणों ने कहा कि यह चोरी सीधे गरीबों के हक पर डाका है और दोषियों को जल्द पकड़ना चाहिए।







