Chhattisgarh
वीरेंद्र तोमर की पुलिस रिमांड खत्म, आज फिर अदालत में पेशी
रायपुर। सूदखोर वीरेंद्र तोमर की मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद राजधानी रायपुर में पुलिस ने जुलूस निकाला। मंगलवार को 24 घंटे की पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि अदालत से एक सप्ताह की रिमांड मांगी जाएगी, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। रविवार को रेगुलर कोर्ट न लगने के कारण सिर्फ एक दिन की रिमांड मिली थी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस उससे विस्तृत जांच करेगी।




