Chhattisgarh
पुलिस की फिल्मी कार्रवाई में अवैध धान जब्त”

बलरामपुर में धान खरीदी से पहले कोचियों की सक्रियता बढ़ गई है, लेकिन पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने जंगल में फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करते हुए 143 बोरी अवैध धान के साथ एक पिकअप वाहन जब्त किया। जब प्रशासनिक टीम की मौजूदगी का पता चला, तो बिचौलिये धान छोड़कर भाग गए। इस दौरान एसडीएम आनंद राम नेताम ने फिल्मी अंदाज में बिचौलियों को चेतावनी दी, कहा, “जानी तुम झुकेगा नहीं तो हम रुकेगा नहीं।” अवैध धान उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध धान जमा करने वालों में डर का माहौल बन गया है।




