“अमित बघेल विवाद: महापुरुषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस तलाश में”
रायपुर। महापुरुषों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस रविवार को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची, लेकिन वह पीछे के रास्ते से भाग गए। उनके मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह स्विच ऑफ पाए गए। रायपुर एसएसपी ने लोगों से शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। मामला 26 अक्टूबर को तेलीबांधा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा टूटने से शुरू हुआ था। इसके बाद क्रांति सेना और जोहार पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और अमित बघेल के कथित विवादित बयानों ने मामले को और भड़काया। पुलिस ने प्रतिमा तोड़ने वाले आरोपी मनोज कुर्रे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अमित बघेल के खिलाफ चार से अधिक राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।




