Chhattisgarh

13 साल की बच्ची ने भाई-बहन को कुएं में फेंका

Share

खैरागढ़, रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक 13 वर्षीय बच्ची ने अपने छोटे भाई-बहन को कुएं में धकेलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक बच्चों की पहचान करण वर्मा (4 साल) और राधिका वर्मा (1.5 साल) के रूप में हुई है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों परिवारों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे बच्चों को आपस में खेलने की भी अनुमति नहीं दी जाती थी। 4 साल के करण ने अपनी बड़ी बहन को किसी बात को लेकर चिढ़ाया, जिससे 13 वर्षीय बच्ची गुस्से में आ गई। खेलते समय उसने पहले करण को कुएं में धकेल दिया। उसकी छोटी बहन राधिका ने यह दृश्य देख लिया और रोने लगी, तब बड़ी बहन ने रूमाल से उसका मुंह बांधकर उसे भी कुएं में फेंक दिया।

पुलिस ने 13 वर्षीय बच्ची को हिरासत में ले लिया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर जल्द ही पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर घटना और मासूम की मानसिक स्थिति की जानकारी देगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button