Madhya Pradesh
परिवार ने छोड़ा सांसारिक जीवन, चारों सदस्य बने जैन साधक

नरसिंहपुर के कांकरिया परिवार ने आधुनिक भौतिक सुख-सुविधाओं को छोड़कर आत्मसाधना की राह अपनाई। अनामिका कांकरिया, उनके पति दिनेश कांकरिया, डॉक्टर बेटी हर्षिता और चार्टर्ड अकाउंटेंट में अध्ययनरत बेटे विधान ने 9 नवंबर को आचार्य जिन पीयूष सागर, मुनिसुब्रत स्वामी और मुनि विनम्र सागर के सान्निध्य में जैन दीक्षा ग्रहण की।
सकल जैन श्वेताम्बर संघ के तत्वावधान में आनंद नगर कालोनी नरसिंहपुर में दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज के महिला और पुरुषों ने परिवार का सम्मान किया। यह प्रतिष्ठित ओसवाल (बच्छावत) परिवार अपने 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को त्यागकर अब अध्यात्म और आत्मसाधना के मार्ग पर अग्रसर हुआ है। परिवार की इस पहल ने समाज में प्रेरणा और चर्चा का विषय बना दिया है।







