Chhattisgarh
बढ़ी ठंड, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
You said:
छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह और रात ठंड का एहसास होने लगा है, लोग स्वेटर और जैकेट पहनने लगे हैं और रात को अलाव जलाकर गर्माहट ले रहे हैं। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। रायपुर में आज आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है और तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जिससे रात में ठंड बढ़ने की संभावना है।



