Chhattisgarh
अज्ञात वाहन और कार हादसे में दो की मौत

धरसींवा में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई, जब धरसींवा से 1 किलोमीटर दूर अमर जवान पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने पैदल जा रही एक महिला को टक्कर मार दी। महिला की उम्र लगभग 25-30 वर्ष बताई जा रही है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया। दूसरी घटना दोपहर 1:30 बजे तिवरैया मोड़ के पास हुई, जहां दिवाली पर खरीदी कार चलाना सीख रहे युवक ने सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग मनीराम वर्मा पर कार चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल मनीराम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपी युवक इंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को कब्जे में ले लिया है।



