CrimeMadhya Pradesh

तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, ड्राइवर गिरफ्तार

Share

भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार ने जमकर तांडव मचाया। होशंगाबांद रोड पर दानिश चौराहे पर कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी और एक बाइक को घसीटते हुए वहां से फरार हो गई। घटना के दौरान तीन लोग घायल हो गए। लोगों की चेष्टा के बावजूद चालक मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे मिसरोद से पकड़ लिया। आरोपी की पहचान निखिल पालीवाल, रायसेन जिला के रहने वाले, के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि वह शराब के नशे में था और किसी दोस्त की कार लेकर राजधानी आया था। यह कार एक सरकारी विभाग में अटैच कॉमर्शियल वाहन थी। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने और नशे में ड्राइविंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button