Madhya Pradesh
पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, जांच जारी

ग्वालियर में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिवम यादव के रूप में हुई है, जिसका शव रात में GRP नैरोगेज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा इलाके में लहूलुहान हालत में मिला। शव के पास खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, शिवम को उसके पड़ोसी आकाश जाटव बाइक से घर से लेकर गया था। दोनों का एक दुकान पर शराब खरीदते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। परिजनों ने आकाश पर हत्या का संदेह जताया है और लेनदेन के विवाद को हत्या की वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।







