Chhattisgarh

सीएम साय गुजरात में, छत्तीसगढ़ में SIR और जनजातीय गौरव दिवस पर फोकस

Share

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 और 11 नवंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे। आज सुबह 8:30 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। गुजरात में उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से निर्धारित है। गांधीनगर स्थित सीएम हाउस में वे ‘इन्वेस्ट गुजरात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और सीएम डैशबोर्ड एवं सीएम जनशिकायत सिस्टम का प्रेजेंटेशन देखेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री साय NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का दौरा करेंगे और साबरमती रिवरफ्रंट पर दोपहर का भोजन करेंगे। गुजरात प्रवास के दौरान वे केवड़िया भी जाएंगे, जहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित भारत पर्व 2025 में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे एकता प्रकाश पर्व में भाग लेंगे और केवड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 11 नवंबर को मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे और मंगलवार रात को रायपुर लौट आएंगे।

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यशाला रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा संभाग के सभी सहायक आयुक्तों, नोडल अधिकारियों और सहयोगियों की उपस्थिति में होगी। आदिम जाति विकास विभाग ने इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन से सभी जिलों के सहायक आयुक्तों को पत्र जारी किया है। यह कार्यशाला आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरटीआई), नवा रायपुर अटल नगर के ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

इधर, कांग्रेस की एसआईआर संबंधी महत्वपूर्ण कमेटी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज आयोजित की जाएगी। कमेटी के संयोजक मोहन मरकाम और सदस्य सुबह 11:30 बजे राजीव भवन में मीडिया को संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ में एसआईआर की प्रक्रिया भी जारी है। बीते छह दिनों में राज्यभर में 43 लाख मतदाताओं तक बीएलओ पहुंचे हैं। घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटे गए हैं, जिससे अब तक कुल मतदाताओं का 21 प्रतिशत कवरेज हो चुका है। प्रदेश में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता पंजीकृत हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button