ChhattisgarhCrime
आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान घायल
सुकमा। सुकमा-दंतेवाड़ा की सीमा के गोंगुडा पहाड़ में आज सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के डॉग हैंडलर जवान आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गए गए। इस दौरान सुकमा एसपी किरण चह्वाण मौजूद थे। बताया जा रहा है कि घायल जवान को इलाज के लिए जंगल से बाहर निकालकर मुलेर कैंप लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जिला सुकमा के थाना फूलबगडी क्षेत्रांतर्गत मुलेर इलाके में एरिया डॉमिनेशन शुरू किया गया था। 1:45 बजे ड्यूटी दौरान 74 BN सीआरपीएफ का जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गया। इस घटना में जवान के पैर में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को जंगल से बाहर निकालकर मुलेर कैंप लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अब उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है।







