जगदलपुर की सड़कों का 1 करोड़ 95 लाख के पैच रिपेयर कार्य

जगदलपुर। लोक निर्माण विभाग (भ/स), उत्तर बस्तर संभाग क्र. 1, जगदलपुर के अंतर्गत जगदलपुर शहर के साथ-साथ तोकापाल और बकावंड विकासखंड के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों को सुगम यातायात हेतु बी.टी. (बिटुमिनस कंक्रीट) पैच रिपेयर कार्य तेजी से जारी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए विभाग को 1 करोड़ 95 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। कार्ययोजना के अनुसार इसे दिसंबर तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में बी.टी. पैच रिपेयर का 40 प्रतिशत लक्ष्य सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। शेष 60 प्रतिशत कार्य को 5 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे क्षेत्र की जनता को जल्द ही गुणवत्तापूर्ण सड़कों का लाभ मिल सके। मरम्मत किए जा रहे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पंचपथ चौक और पुराना गुरुद्वारा रोड शामिल हैं, जहां किए गए बी.टी. पैच रिपेयर कार्य से स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।







