ChhattisgarhRegionSports

अभा फुटबॉल प्रतियोगिता 15 से, 10 राज्यों की 16 टीमें हिस्सा लेंगी

Share


जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में 15 नवंबर से अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो रहा है, जो 23 नवंबर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग 10 राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में विजेताा टीम को 1.50 लाख रुपए एवं उप विजेता टीम को 1 लाख रुपए मिलेगा। साथ ही पूरे प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा।
बस्तर जिला फुटबॉल संघ द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर जिला फुटबॉल संघ के दिलीप दास एवं यशर्षवर्धन राव का कहना है कि जगदलपुर शहर के सिटी ग्राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें 10 राज्यों के 16 टीमों के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, पंजाब, केरल और महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा लेंगी, 23 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल होगा। बस्तर जिला फुटबॉल संघ खिलाडिय़ों के रुकने से लेकर खाने तक की व्यवस्था करेंगे। बस्तर में इस तरह से बड़े स्तर के प्रतियोगिताहोने पर इसका सीधा फायदा बस्तर के खिलाडिय़ों को मिलेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button