ChhattisgarhPoliticsRegion

एसआईआर कठिन प्रक्रिया, मतदाता सूचि बनाने की इससे दूषित प्रक्रिया हो नहीं सकती – टीएस. सिंहदेव

Share


जगदलपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता टीएस. सिंहदेव अपने निजी प्रवास पर बस्तर पहुंचे। मीडिया से भी चर्चा के दौरान एसआईआर पर टीएस. सिंहदेव ने कहा कि मतदाता सूचि दूषित है, जितनी जल्दी चुनाव आयोग इसे ठीक करे बेहतर होगा। वर्तमान में एसआईआर हो रहा है वह अत्यधिक कठिन प्रक्रिया है। हर व्यक्ति को फॉर्म भरना है, 2 फोटो चिपकाने होंगे। अब ये बताएं कि अबूझमाड़ के लोग कहां फोटो खिंचवाने जाएं? इस प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट अटैच करना है। वहां कहां जाकर फोटो कॉपी करेंगे? जनता के पूरे अधिकार के साथ जो नाम दर्ज होना चाहिए वह आपको बताना पड़ेगा, मेरा नाम जोड़ो। मतदाता सूचि बनाने की इससे दूषित प्रक्रिया हो ही नहीं सकती।
सिंहदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भाजपा कमजोर हो गई है। इसलिए वो कांग्रेस की तरफ ध्यान दे रही है। पूरे प्रदेश में कोई भी विकास काम नहीं हो रहे हैं, कानून व्यवस्था भी ठीक नहीं है। नक्सल समस्या के संदर्भ में जरूर कुछ कार्रवाई होते दिख रही है। इसके अलावा लोगों में सरकार को लेकर कोई संतोष नहीं है। उन्होने भाजपा के आरोपों को लेकर कहा कि कांग्रेस संगठन के कामों में कोई कमी नहीं दिख रही है। वोट चोरी के संबंध में हस्ताक्षर अभियान को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि हर कार्यक्रम में लोग भागीदार बन रहे हैं। मंडलों का गठन हो रहा है, वोट चोरी के संबंध में हस्ताक्षर अभियान भी चल रहा है। हमारे अध्यक्ष हर हफ्ते किसी न किसी कार्यक्रम में दौड़ाते हैं, भाजप सरकार के कारनामें हम उठाते रहते हैं। यदि हमारी उपस्थित के बाद भी कमी दिख रही है तो वे लोग आइना देख लें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button