ChhattisgarhCrimeMadhya Pradesh

वीरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार भाई अब भी फरार

Share

रायपुर। रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दबोचा है । तोमर पिछले 151 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर से सड़क के रास्ते रायपुर लाया जा रहा है। उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार है। रायपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर का अपराध जगत से गहरा नाता है। पुलिस के अनुसार वह अपने भाई रोहित तोमर और अन्य परिजनों के साथ मिलकर सूदखोरी का अवैध धंधा करता था।कर्जदारों से मूलधन से कई गुना ब्याज वसूलना और पैसे न देने पर मारपीट, धमकी देना और उनके घर को कब्ज़ा कर लेता था।
वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पहला मामला साल 2006 में दर्ज किया गया था। परन्तु पुलिस से मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बढ़ा गए थे । इसके बाद से वह आदतन अपराधी की सूची में शामिल है। तोमर पर 6 से अधिक थानों में केस दर्ज हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button