नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत

दुर्ग। जिला अस्पताल में नसबंदी के लिए आई दो महिलाओं की सर्जरी के दौरान तबीयत बिगड़ने से दोनों की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की है। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सर्जरी टीम की मुखिया डॉ. उज्जवला देवांगन ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में ही दोनों महिलाओं को अचानक झटके और अकड़न आने लगी थी। स्थिति गंभीर होते ही उन्हें तत्काल आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने बताया कि बजरंग नगर निवासी पूजा यादव 27 ने आईसीयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिकोला भाटा निवासी किरण यादव 30) को परिजन निजी सेंटर ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मौत का कारण सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा का रिएक्शन हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। महिलाएं जब अस्पताल में भर्ती हुई थी तब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य थी उनके अचानक निधन से परिवारजन सदमे में हैं और अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांग रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।







