बाईक सवार 4 बदमाशों ने पिकअप वाहन के ड्राइवर को बेदम पीटा

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत हाटगुड़ा चौक के पास बाईक सवार 4 बदमाशों ने ओवरटेक कर पिकअप वाहन को रोककर ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकर बेदम पीट दिया। बदमाशों ने ड्राइवर के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे पिकअप चालक घायल है। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबाग आमागुड़ा निवासी गजेंद्र बघेल ने पुलिस को बताया कि वह एक दिन पहले अपनी पिकअप वाहन (सीजी-17-केएच-1855) से धान कटाई के बाद नगरनार सामान छोडऩे जा रहा था। शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे वह उसी मार्ग पर स्थित एक रिसॉर्ट के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रही एक बाइक ने ओवरटेक किया। बाइक पर चार युवक सवार थे। पिकअप वाहन के बेहद नजदीक से निकलते हुए कट मारकर आगे निकल गए। कुछ देर बाद हाटगुड़ा चौक के पास वही बाइक (क्रमांक सीजी-17-एलबी-9432) फिर दिखाई दी। बाइक सवार युवकों ने पिकअप के सामने बाइक खड़ी कर दी। इनमें सोनू, पुनीत राठौर, शिवा सोनी और राम सोनी ये चार युवक थे। ये चारों भी पथरागुड़ा के रहने वाले हैं। इन्होंने पिकअप वाहन से ड्राइवर को बाहर निकाला और फिर गाली-गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी। वारदात के बाद सभी मौके से भाग गए। वहीं पुलिस ने अब प्रार्थी के बयान के आधार पर आज शनिवार को एफआईआर दर्ज कर कोतवाली पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।





