प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्योत्सव और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के साथ ही एक नया इतिहास लिखा गया। राज्य बनने के 25 साल पूरे होने पर “रजत जयंती वर्ष” मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपलब्धियों के साथ राज्योत्सव की भव्यता और बढ़ गई। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने नई योजनाओं और हाई-प्रोफाइल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे “स्वर्णिम दिवस” बताया और छत्तीसगढ़ को नई गति देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिन्होंने नि:शुल्क हृदय शल्य चिकित्सा कराई थी। साथ ही नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, देश के प्रथम डिजिटल आदिवासी संग्रहालय – शहीद वीर नारायण सिंह मेमोरियल एंड ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम का उद्घाटन और लगभग ₹14,260 करोड़ मूल्य की विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई।




