Chhattisgarh

अरुण साव पर सरकारी पैसे से निजी खर्च का आरोप

Share

रायपुर। कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए निजी कार्यक्रम का खर्च सरकारी खजाने से कराने का आरोप लगाया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के भांजे तुषार साहू के निधन के बाद तेरहवीं के कार्यक्रम पर लगभग 90 लाख रुपए का खर्च हुआ, जिसे allegedly PWD विभाग ने भुगतान किया। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क मरम्मत के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन निजी कार्यक्रम पर इतनी राशि खर्च की गई।

वहीं, PWD विभाग ने कहा कि उप मुख्यमंत्री या किसी निजी कार्यक्रम के भुगतान की कोई जानकारी नहीं है और सोशल मीडिया में चल रही जानकारी भ्रामक है। आम आदमी पार्टी ने भी उप मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि इस तरह के भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश महासचिव वद्द आलम और अन्य नेताओं ने कहा कि 97 लाख रुपए का भुगतान सरकारी खजाने से होने का दावा मीडिया में सामने आया है, और उप मुख्यमंत्री को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। पार्टी ने इस मुद्दे पर जनता के लिए आंदोलन करने की तैयारी भी जाहिर की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button