ChhattisgarhCrime

ऑनलाइन शेयर और जॉब के बहाने 1 करोड़ की ठगी, चार गिरफ्तार

Share

रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश से पकड़े गए हैं। आरोपियों ने अलग-अलग तीन मामलों में लोगों से करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंक डिटेल्स बरामद किए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने साइबर अपराधों में शामिल मुख्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है।

पहले मामले में, प्रार्थी पृथ्वीराज सिंह के साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी की गई। विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी प्रयल अस्थाना को ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 7.40 लाख रुपये की ठगी में नेहरू लाल और मयंक पटेल को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। तीसरे मामले में, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 71 लाख रुपये की ठगी में जयराम वाजेंदला को विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के पास से ठगी से जुड़े दस्तावेज और बैंक डिटेल्स बरामद किए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button