ChhattisgarhRegion

गुढिय़ारी के दहीहांडी मैदान में 250 ईसाई परिवारों ने की घर वापसी

Share


रायपुर। गुढिय़ारी के दहीहांडी मैदान में आज जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य के सानिध्य में 250 से अधिक परिवारों ने घर वापसी की । इस अवसर पर भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और सच्चिदानंद उपासने भी मौजूद थे। इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने घर वापसी कर रहे परिवारों के पैर धोकर उनका स्वागत किया।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए घर वापसी कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया। उन्हें कहा गया था कि यह बदलाव उनके स्वास्थ्य या जीवन के लिए लाभकारी होगा, लेकिन बाद में उन्हें उस धर्म में कोई संतोष नहीं मिला और उनका उस धर्म से मोहभंग हो गया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपने धर्म में लौटकर अच्छा लग रहा है।
स्वामी नरेंद्राचार्य ने कहा कि वे अब तक देशभर में करीब 1 लाख 53 हजार परिवारों की घर वापसी करा चुके हैं। उन्होंने धर्मांतरण को गलत बताते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में प्रभु ईसू के बारे में पढ़ाया जाता है, जिससे धर्मांतरण को बढ़ावा मिलता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button